महाविद्यालय में द टेस्ट आफ इंडिया थीम पर आयोजित हुआ फूड एंड फेस्ट उत्सव

Advertisement

चमोली: पीजी काॅलेज गोपेश्वर के बीएड संकाय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत द टेस्ट आॅफ इंडिया की थीम पर फूड एंड फेस्ट उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के सभी राज्यों के विशेष पकवान अतिथियों को परोसे। इस दौरान उन्होंने राज्यों के परिधान धारण भी किये। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज उनियाल डॉ बीसी शाह, डॉ एके सैनी, डा एसएल बटियाटा, डा मनोज नौटियाल, डॉ ममता असवाल, डॉ विधि ढ़ौंडियाल, डॉ सबज कुमार, डॉ अखिल चमोली, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ चन्द्रेश जोगेला डॉ रमाकांत यादव, श्वेता, अंजना, शिवानी, प्रीति, मधुसूदन आदि उपस्थित थे।

 

Previous articleजागर और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने माँ नंदा को किया कैलाश विदा
Next articleजल जीवन मिशन को लेकर डीएम ने प्रगति समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश