डिप्रेशन में डॉक्टर ने उतारा पूरे परिवार को मौत के घाट

Advertisement

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बहुत ही खौफनाक घटना सामने आयी है। यहाँ कोरोना के डिप्रेशन और ओमिक्रॉन की दहशत के चलते एक डॉक्टर ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के डॉ. सुशील कुमार ने शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी। डॉक्टर ने परिवार की हत्या के बाद एक नोट भी छोड़ा। इसमें लिखा कि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद अब और लाशें नहीं गिननी हैं। ये सबको मार डालेगा। डॉक्टर ने ये भी लिखा कि उसे कोविड रिलेटेड डिप्रेशन है।

अपने परिवार की हत्या करने के बाद डॉक्टर ने शाम 5.32 बजे अपने भाई सुनील को आखिरी मैसेज किया। इसमें लिखा कि पुलिस को इंफार्म करो, मैंने डिप्रेशन में हत्या कर दी है। मैसेज पढ़ने के बाद सुनील उनके घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने दरवाजा तुड़वाया। अंदर पहुंचे तो उन्हें चंद्रप्रभा, शिखर और खुशी की लाशें मिलीं। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। भाई सुनील के मुताबिक, डॉ. सुशील कुछ समय से डिप्रेशन में थे। घटना के बाद से डॉक्टर लापता है। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article13 दिसम्बर को होगा गुनियालगाँव में सैन्यधाम का भूमि पूजन
Next articleवर्चुअल माध्यम से भी जनता से जुड़ेगे मुख्यमंत्री धामी