Advertisement
गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : जिले के गांव बमोथ में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते पेड़ के गिरने से गौरव पुरोहित का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना मकान मालिक गौरव पुरोहित द्वारा ग्राम प्रधान व राजस्व उप निरीक्षक बमोथ को दी गई है। मकान मालिक गौरव पुरोहित ने बताया कि बीती रात को हुई मूसलाधार वर्षा से उनकी मकान के ऊपर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया, जिससे उनके आवासीय मकान को भारी क्षति हुई है। उन्होंने प्रशासन से मौका मुआयना कर क्षतिपूर्ति किये जाने की मांग की है।