चमोली : राज्य के प्रभारी स्वास्थ्य सचिव व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने चमोली कर चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालयों को संसाधन सम्पन्न करने की बात कही। साथ ही उन्होंने 26 अगस्त से बेस चिकित्सालय, सिमली में ओपीडी शुरु करने की बात कही।
प्रभारी सचिव ने उन्होंने गोपेश्वर में बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ को जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए पांच प्राथमिकताएं निर्धारित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को एनएचएम के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। शनिवार को उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने, स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की बात कही।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश शर्मा, एसीएमओ डा.उमा रावत, एसीएमओ डा. एमएस खाती आदि मौजूद थे।