Advertisement
चमोली : जिले के सीमा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के सम्मुख केक काटकर भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्म दिवस मनाने पर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल खड़ा कर दिया है। परिषद ने मंदिर में केक काटने की प्रक्रिया को धार्मिक भावना का असम्मान बताया है।
विहिप के विभाग मंत्री पवन राठौर, विभाग संयोजक प्रकाश बर्त्वाल व जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी ने कहा कि भाजपा केे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीमा क्षेत्र के हनुमान मंदिर में केक काटकर जन्म दिवस मनाना हिंदू धार्मिक मान्यताओं की अनदेखी करना है। जिसका विहिप की ओर से विरोध किया जाएगा। कहा कि देवस्थलों में पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप कृत्य करना धार्मिक और सामाजिक रूप से सही नहीं है।