खाई में गिरने से महिला की हुई मौत

Advertisement
  • एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर निकाला महिला का शव।

नई टिहरी : बदरीनाथ हाईवे पर ब्यासी में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को निकालकर पुलिस को सौंपा।

जानकारी के अनुसार महारष्ट्र से उत्तराखण्ड घूमने आई 64 वर्षीय कुमुद पत्नी राम शंकर राव ब्यासी में अचानक खाई में गिर गयी। जिस पर पुलिस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जंहा टीम ने रोप के माध्यम से रेस्क्यूर द्वारा रेप्पलिंग करके महिला तक पहुंच बनाई और मृत महिला के शव को स्ट्रेचर व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

टीम में मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद, आरक्षी जीतेन्द्र नेगी, अरुण कुमार, अमित नौटियाल, सूरज प्रकाश, विनोद गैरोला व चालक नंदकिशोर शामिल थे।

Previous articleशासन, नोडल व केंद्र स्तर पर लम्बित वन भूमि प्रस्तावों का फॉलोअप करें अधिकारी : डीएम
Next articleनये पर्यटक स्थलों के चयन और विकास को लेकर आयोजित हुई बैठक