नये पर्यटक स्थलों के चयन और विकास को लेकर आयोजित हुई बैठक

Advertisement

चमोली: जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक में जिले में नए पर्यटन डेस्टिनेशन के चयन व विकास, विभागीय परिसम्पत्तियों के संचालन एवं रख रखाव, पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जनपद चमोली में नंदीकुंड, नीलकंठ बेसकैंप, देवताल, पार्वती कुंड, वसुधारा आदि कई पर्यटक स्थल है, जिनके बारे में लोगों को अधिक जानकारी नही है। ऐसे पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार करें। प्रमुख पर्यटक स्थलों पर ऐसे स्थानों के सूचना कियोस्क, साइनेज लगाने के साथ साथ स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार प्रसार करें। जोशीमठ क्षेत्र में साईकिल स्पोर्टस एक्टिविटी के लिए साइकिल ट्रैक रूट निर्धारित करें और चिन्हित ट्रैक रूट पर साहसिक खेलों के तहत गतिविधियों का संचालन शुरू किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर गठित समिति का कार्य जिले में पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रबन्धन एवं आय को बढ़ाने के साधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि देवलीबगड में नव निर्मित पर्यटक आवास गृह, दुर्मी ताल में साहसिक सेंटर, जिलासू में अलकनंदा किनारे निर्मित रेस्टोरेंट तथा मंडल में नवनिर्मित रेस्टोरेंट को निर्धारित दरों एवं शर्तो पर संचालन हेतु किसी संस्था या व्यक्ति को दिया जाए। इसके लिए शीघ्र समिति गठित करते हुए शर्त एवं दरें निर्धारित करें। इस दौरान जनपद में पर्यटक स्थलों एवं ट्रेक रूटों में सुविधाएं विकसित करते हुए अधिक से अधिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन शुरू कने पर चर्चा की गई।

बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीटीओ डा.सूर्य प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी, होटल एशोसिएशन से विमलेश पंवार, अजय भट्ट, अतुल शाह उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleखाई में गिरने से महिला की हुई मौत
Next articleआपरेशन मेघदूत के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, सीएम ने दी श्रद्धांजली