स्व. बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्द्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला 12 मई से

Advertisement

गौचर (प्रदीप लखेडा़) : स्वर्गीय कुमारी बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्द्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला दो दिवसीय दिनांक 12 व दिनांक 13 मई 2022 डांडा खाल (बरतोली) रानीगढ़ क्षेत्र चमोली में आयोजित किया जाएगा।

बता दें, बरतोली निवासी स्व. कुमारी बीना बिष्ट ने 12 मई 1999 को बरतोली के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसी वीर बाला की याद में प्रतिवर्ष यह मेला बरतोली के क्षेत्रीय ग्रामीणों की ओर से आयोजित किया जाता है। मेला अध्यक्ष भरत बिष्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि बिष्ट ने बताया कि इस बार मेले में पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन विचार गोष्ठी के साथ विभिन्न नवयुवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी। इस बार मेले में पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले को मैती पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएसडीआरएफ की फ्लड कंपनी हुई गठित
Next articleनहर में डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद