पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

Advertisement

चमोली: पुलिस की ओर से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को शिकायत मिलने के 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि सोमवार को गौचर के निवासी अखिलेश कुमार की ने कोतवाली कर्णप्रयाग में रुद्रप्रयाग जनपद के डांडाखाल क्षेत्र के घुडसाल गांव का निवासी हरीश पंचवाल के खिलाफ जिला सूचना अधिकारी बनाने के नाम पर 10 लाख की ठगी करने की शिकायत दर्ज की। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच के लिये टीम गठित कर जांच शुरु करने के साथ ही अभियुक्त के मोबाइल को सर्विलांस से ट्रैक किया। जिस पर टीम की ओर से अभियुक्त को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड भगवा फोर्स ने छात्र- छात्राओं को दिलाया तंबाकू से दूर रहने का संकल्प, शंखनाद के साथ निकाली रैली
Next articleखाद्य संरक्षा विभाग ने 9 लोगों को भेजा नोटिस