बारात न ले जाने पर दोस्त ने दूल्हे को भेजा नोटिस

Advertisement

हरिद्वार : जिले में दोस्त को अपनी शादी में बुलाकर बारात न ले जाने पर दोस्त ने दूल्हे को 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेज दिया है। नोटिसकर्ता ने आरोप लगाया है कि दूल्हा कार्ड में दिए गए समय से पहले ही बारात लेकर चला गया और उनके मौके पर पहुंचने पर दूल्हे ने उन्हें लौटने के लिये कह दिया। जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। जिस पर आहत दोस्त ने अधिवक्ता अरुण भदौरिया के माध्यम से दूल्हे को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपये देने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया है कि रवि पुत्र वीरेंद्र निवासी आराध्या कॉलोनी बहादराबाद की शादी अंजू धामपुर जिला बिजनौर के साथ 23 जून 2022 में होनी तय हुई थी। दूल्हे रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर पुत्र स्वर्गीय मुसद्दीलाल निवासी देवनगर कनखल को एक लिस्ट बनाकर दी कि वह शादी के कार्ड बांटेगा। रवि के कहने पर चंद्रशेखर ने मोना, काका ,सोनू, कन्हैया, छोटू, आकाश आदि इन सभी लोगों को कार्ड बांटे और 23 जून 2022 की शाम 5:00 बजे शादी में पहुंचने का आग्रह किया। सभी लोग चंद्रशेखर के साथ शाम को 4:50 पर निर्धारित जगह पर पहुंच गए, लेकिन वहां जाकर पता चला की बरात निकल चुकी है।

जिस पर चंद्रशेखर ने रवि से जानकारी ली तो रवि ने बताया कि हम लोग जा चुके हैं और आप लोग वापस चले जाओ। चंद्रशेखर का कहना है कि उसके कहने पर जो लोग शादी में जाने के लिए आए हुए थे, उन सभी लोगों को दुख पहुंचा और उन सभी ने चंद्रशेखर को अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना पहुंचाई। चंद्रशेखर की छवि को खराब किया। इस संबंध में चंद्रशेखर ने रवि को फोन पर भी मानहानि के संबंध में सूचना दी, लेकिन उसने ना तो कोई खेद जताया और ना ही कोई माफ मांगी। चंद्रशेखर ने अपने एडवोकेट अरुण भदोरिया के माध्यम से एक कानूनी नोटिस रवि को भिजवाया है कि तीन दिन के अंदर मानहानि की बाबत सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें और 50 लाख हर्जाना भरे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में हुई पदोन्नति
Next articleशौक पूरा करने को 3 लाख की लूट करने वालों को पुलिस ने धरा