चमोली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ने लगी किल्लत

Advertisement
  • कांवड़ यात्रा के चलते पेट्रोल-डीजल की अनियमित आपूर्ति से बढ़ी दिक्कत। 

चमोली : अगर आप चमोली जिले में तीर्थयात्रा पर हैं, या आवाजाही कर रहे हैं, तो पहले अपनी गाड़ी में पैट्रोल या डीजल की स्थिति देख लें। क्योंकि जिले में पेट्रो पदार्थों की अनियमित आपूर्ति ने पेट्रोल डीजल की किल्लत बढ़ा दी है। जिसके चलते आज पूरे दिन जिले के पेट्रोल पंपों पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।

पेट्रोल पंप एसोशिएसन के नन्द सिंह बिष्ट का कहना है कि जिले के सभी पम्प संचालकों की ओर से खपत के अनुरूप आईओसी से मांग की गई है। लेकिन हरिद्वार में संचालित कांवड़ यात्रा के चलते समय से पेट्रो पदार्थों की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे यह समस्या खड़ी हो रही है। हालांकि जिला पूर्ति विभाग के अनुसार जिले में संचालित इण्डेन, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम सहित अन्य कंपनियों की ओर से 15 पैट्रोल पम्पों में 1 लाख 18 हजार 155 लीटर पैट्रोल व 2 लाख 48 हजार 235 लीटर डीजल होने की बात कही गयी है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleरसोई गैस में घटतौली, व्यापारियों ने करवाई की उठाई मांग
Next articleआरजीएसए के तहत उत्तराखण्ड को मिलेंगी 135 करोड़ की धनराशि : महाराज