उफनाई नदी के बीच बहाव में फंसा वाहन, बालबाल बचे वाहन सवार

Advertisement
  • एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर वाहन सहित तीन लोगों को सुरक्षित निकाला। 

ऋषीकेश : ऋषिकेश व चीला के बीच बहने वाली  होकर बीन नदी के अचानक उफनाने के चलते नदी के बीच वाहन में फंसे तीन लोग बालबाल बच गए हैं। यँहा एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहन सहित तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि मनीष जखमोला (31) पुत्र भगवती प्रसाद, निवासी ऋषिकेश, विकास उनियाल (36) पुत्र प्रकाश उनियाल, निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश और सूरज सिंह (28) पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश हरिद्वार से चीला होते हुए ऋषिकेश आ रहे थे। इस दौरान बारिश के चलते बिना नदी के उफनाने से उनका वाहन नदी के बीचोंबीच फंस गया। जिस पर उन्होंने ने घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला की रेस्क्यू टीम ने मौके पहुंचकर रस्सियों के सहारे वाहन सहित तीनों को सकुशल नदी के बहाव से निकाल लिया।

Previous articleकोषागार गबन मामले में महिला आंरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
Next articleमाँ नंदा की लोकजात यात्रा के मार्ग में हुआ बदलाव