विधायक ने आपदा प्रभावित निजमूला क्षेत्र का किया भ्रमण

Advertisement

चमोली : बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने मंगलवार को निजमूला घाटी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधीकारियों को वीरगंगा पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को हो रही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीकारियों को शीघ्र वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के साथ ही मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

विधायक ने क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क को सुचारू रखने के लिये सभी पुख्ता इंतजाम करने के अधीकारियों को निर्देश दिए।उन्होने राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक व राउप्रा विद्यालय दुर्मि का निरीक्षण कर मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर विद्यालय की मरम्मत कार्य को जिला योजना में प्रस्तावित करने की बात कही।

इस मौके पर ग्राम प्रधान पाणा कलावती देवी, उपप्रधान ईराणी मोहन नेगी, उपप्रधान दुर्मी करणसिह, पूर्व प्रधान सैजी सुन्दर फर्स्वाण, मोहन पहाडी, थानसिह, मकरसिंह, ज्ञानसिंह सहित कई लोग स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleक्राईम अर्लट उत्तराखंड का पोस्टर व ट्रेलर महाराज ने किया लांच
Next articleभाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख खड़े चुनौतियों के पहाड़