आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

Advertisement
  • पुलिस ने दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने अभियुक्तों को भेजा जेल। 

पौड़ी : रिखणीखाल पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सोने और चांदी के आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार रिखणीखाल थाने को मंगलवार को क्षेत्र के सिनला गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने बताया कि अभियुक्तों की ओर से क्षेत्र में सोना चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर कैमिकल डालकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जिस पर पुलिस की ओर से बुधवार को अभियुक्त ग्राम कोरबड्डा, पोस्ट मेहरमा गोण्डा, झारखण्ड निवासी पवन सोनी व मनोहरपुर, कटिहार, बिहार निवासी खंतार मण्डली को 1 सोने का गुलबन्द व जेवर चमकाने का कैमिकल के साथ सिनला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जँहा से न्यायालय ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleडीसीबी ने गोपेश्वर में निकाली तिरंगा यात्रा
Next articleविधायक ने जिले की समस्याओं के लिये सीएम को दिया पत्र