विधायक ने जिले की समस्याओं के लिये सीएम को दिया पत्र

Advertisement

चमोली : बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से 13 मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान पत्र सौंपा है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से चमोली जिले में मेडिकल काॅलेज निर्माण, रविग्राम खेल मैदान निर्माण के लिये वित्तीय स्वीकृति करने, सुनली-गौंख सड़क निर्माण, धौली गंगा नदी पर विष्णुप्रयाग में पैदल पुल निर्माण, आदर्श बालिका इंटर काॅलेज जोशीमठ में शिक्षकों की तैनाती, जोशीमठ की सुरक्षा के लिये सुरक्षा कार्य व प्रभावितों को मुआवजा देने, पैनखंडा क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करवाने, जोशीमठ में बहुमंजिल पार्किं निर्माण, पीपलकोटी में स्टेडियम निर्माण के लिये वित्तीय स्वीकृति करने, पोखरी स्टेडियम का विस्तारीकरण करने व राजीव गांधी आवासीय विद्यालय जोशीमठ का पूर्व की भांति संचालन शुरु करवाने की मांग उठाई है।

Previous articleआभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
Next articleमुख्यमंत्री आवास पर पहुँच महिलाओं ने बांधी सीएम को राखी