Advertisement
चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार को लामबगड़ और खचड़ा नाला क्षेत्र में दोपहर बाद हुई बारिश के चलते उफान पर आ गये थे। ऐसे में यँहा जीआईसी पांडुकेश्वर से अपने घर लौट रहे लामबगड़ गांव के 20 बच्चे नाला पार नहीं कर पा रहे थे। जिसे देखते हुए यँहा एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर एक घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर स्कूली बच्चों और पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को नाला पार करवा कर गन्तव्य के लिये सुरक्षित भेजा। इस दौरान यँहा तीन घटे तक वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ी रही। यँहा नालों में जल स्तर कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई गई।