चमोली : नगर पंचायत बदरीनाथ ने कूड़े को आय का साधन बना दिया है। यँहा पंचायत प्रशासन ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर में निकलने वाले प्लास्टिक कचरे की बिक्री कर 87 हजार 731 रुपये का राजस्व प्राप्त किया है।
बता दें, बदरीनाथ धाम में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पंचायत का है। यहां पंचायत की ओर नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिये जहां कंचन गंगा नाले के समीप डंपिंग जोन बनाया गया है। जहां साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत प्लस्टिक कचरे के निस्तारण के लिये कांपेक्टर प्लांट लगाया गया है। जिसमें पालस्टिक कचरे को ब्रिक बनाकर बेचा जा रहा है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम से निकले प्लास्टिक कचरे को पंचायत ने एकत्रित कर कांपेक्टर की मदद से ब्रिक के रुप में ढाल कर नियमानुसार बिक्री की है। जिससे नगर पंचायत को 87 हजार 731 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। कहा बदरीनाथ में स्थानीय लोगों और व्यापारियों से प्लास्टिक कचरे को अलग रखकर निस्तारित करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।