Advertisement
चमोली: जिले में हो रही बारिश के बाद शनिवार को ऊंची चोटियों पर इस वर्ष का पहला हिमपात हो गया है। जिससे जहां चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। वहीं जिले के तापमान में खासी गिरावट आने से ठंड में इजाफा हो गया है। शनिवार की सुबह बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, होमकुंड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हुई है। जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ठंड बढ गई है। वहीं जिले के निचले इलाकों में गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, थराली, गौचर सहित जिले में रुकरुक कर बारिश हो रही है।