पुलिस ने छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

Advertisement

चमोली: पुलिस विभाग की ओर से एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर काॅलेज कर्णप्रयाग में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक अर्चना नेगी ने छात्राओं को मार्शल आर्ट के जरिए खाली हाथ स्वयं की रक्षा करने के गुर सिखाये। वहीं इस दौरान आयोजित गोष्ठी के दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुंसाई ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल-112 बारे में जानकारी दी। वहीं उन्होंने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरीके, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति व दुष्प्रभाव, सोशल साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, की जानकारी दी।

Previous articleहाईवे पर आया मलबा और बोल्डर, वाहनों की आवाजाही ठप
Next articleससुरालियों ने क्रूरता की हद की पार