शिक्षक संघ ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

Advertisement

चमोली :  उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ ने 5 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई को मांग को लेकर गोपेश्वर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।

संघ के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि संघ प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने, बीएलओ जैसे शैक्षणेत्तर कार्यों को वापस लेने, बीएलओ ड्यूटी के लिये शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्रवाई वापस लेने, त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण में संशोधन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा संघ ने जल्द कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर महिपाल सिंह चैहा, मुकेश सिंह नेगी, रजनी नेगी, विक्रम झिंक्वांण, त्रिलोक सिंह नेगी, सुरेश चंद्र, विमला रावत, बबली सैजवाल, राजेश्वरी पंवार, विनोद बिष्ट आदि मौजूद थे।

Previous articleपीएम ने वर्चुअल माध्यम से की बदरी-केदार पुनर्निर्माण कार्य की समीक्षा की
Next articleचमोली के कांग्रेस नेता थामेंगे भाजपा का दामन