जिले में निक्षय मित्र कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Advertisement

चमोली : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उपचारित क्षय रोगियों के लिए सामुदायिक सहायता एवं सामाजिक समर्थन हेतु निक्षय मित्र कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में आए सामाजिक व्यक्तियों द्वारा अपनी ईच्छा से 6 टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान किया गया। जबकि 7 सामाजिक व्यक्तियों द्वारा 13 टीबी रोगियों को सहायता देने के सम्बन्ध में निक्षय मित्र बनने हेतु अपना पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान व प्रभारी सीएमओ वीपी सिंह ने किया।

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीपी सिंह ने इस दौरान टीबी रोग व निक्षय मित्र बनने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डॉ० अलिन्द पोखरियाल, डॉ० यशोदा पाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के महेन्द्र सिंह बिष्ट, मोहन बमोला व आलोक परमार आदि उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअंकिता की हत्या के मामले में रिजॉर्ट संचालक सहित तीन लोग गिरफ्तार
Next articleआयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर सीएम ने किया लाभार्थियों से संवाद