Advertisement
देहरादून: गणतंत्र दिवस पर इस बार श्री हेमकुंड साहिब और श्री बद्रीनाथ धाम की झाकियां उत्तराखंड की शोभा बढ़ाएंगीI माना जा रहा है कि इस बार यह देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड़ का मुख्य आकर्षण रहेगीI इसकी मुख्य वजह यह भी है कि दुनिया भर में उत्तराखंड की पहचान यहां के चार धाम सहित श्री हेमकुंड साहिब व कई तरह के पौराणिक देव मान्यताओ वाले अनेक स्थल से जानी जाती हैI इसीलिये उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है व यहां की संस्कृति को भी देव संस्कृति माना जाता हैI
जहां गणतंत्र दिवस पर यह झांकियां प्रदेश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती नज़र आयेंगी तो वहीं देश व दुनिया भर के लोगों के आस्था के प्रतीक के रूप में भी मनमोहक प्रदर्शन करेंगीI झांकियों को लेकर राज्य की और से तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैंI