ऋषिकेश: पूरे उत्तराखंड में हरियाली को समर्पित हरेला पर्व प्रदेश वासियों द्वारा पौधारोपण कर मनाया गया. इस दौरान ऋषिकेश स्थित एचडीएफसी बैंक ने भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए वन विभाग के साथ मिलकर राजाजी नेशनल पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान वन विभाग और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर पौधे लगाएं.
इस दौरान ऋषिकेश शाखा प्रबंधक महेंद्र सैलानी ने कहा कि धरती पर वृक्ष ही जीवन का आधार है. हम सभी लोगों को कम से कम साल में एक बार वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा बैंक पर्यावरण से जुड़े सभी पर्वों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है.
इस मौके पर गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत और उनकी टीम ने भी पौधारोपण कर हरेला उत्सव मनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ-साथ हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण की रक्षा अपने स्तर से करता रहे.
इस मौके पर दुष्यंत कुमार (क्लस्टर हेड-ऑपरेशन),
गुरमीत ओबेरॉय (शाखा प्रबंधक), ऑपिंदर कौर
यशी बंसल आदि उपस्थित रहे.
वन विभाग और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर मनाया हरेला पर्व, पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
Advertisement