कुंड-ऊखीमठ सड़क हुई क्षतिग्रस्त: विडियो देखें कैसे भरभरा कर टूटी सड़क

Advertisement

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में कुंड-ऊखीमठ सड़क सुबह 10 बजे अचानक क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से बाधित हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यहा सड़क को सुचारु करने में दो दिनों का समय लग सकता है। वहीं पुलिस की ओर से यात्रा के सुचारु संचालन के लिये हल्के वाहनों के लिये गुप्तकाशी, कालीमठ-तिराहा-चुन्नी बैंड होते हुए चोपता वन वे सिस्टम के साथ तथा भारी वाहनों के लिये गुप्तकाशी-कुंड-भीरी-परकंडी-मक्कूमठ होती हुए चोपता का रुट तय किया गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपंचम केदार के दर्शनों को जा रहे तीर्थयात्री की मौत
Next articleनदी में नहाते हुए 18 वर्षीय बालक बहा, हुआ लापता