आदिबदरी में पौराणिक नौठा कौथिग हुआ शुरू

Advertisement

चमोली : जिले के आदिबदरी में धार्मिक प्रक्रियाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय नौठा कौथीग शुरू हो गया है। कौथिग का शुभारंभ कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया। यहां तीन दिनों तक आयोजित होने वाले कौथीग में सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।

आदिबदरी मंदिर के दर्शनों के बाद मेला मैदान में कौथीग का शुभारंभ करते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि वर्तमान में हम अपनी संस्कृति को छोड़ पाश्चात्य संस्कृति का वरण कर रहे हैं। ऐसे में पौराणिक कौथीगों का आयोजन से संस्कृति को सरंक्षित किया जा सकता है। आयोजन समिति ने विधायक से आयोजन स्थल के विस्तारीकरण की मांग उठाई है। इस मौके पर क्षेत्र के
प्राथमिक विद्यालय, जीआईसी, जनता इंटर कालेज, एसजीआरआर, जूहा के छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। यहां इंद्रेश हाॅस्पिटल की ओर से चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है।
इस मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष विनोद नेगी, महासचिव गैंणा रावत, कोषाध्यक्ष नरेश बरमोला, ब्लाॅक प्रमुख शशि सौंरियाल, नगर पंचायत गैरसैंण अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, नगर पालिका कर्णप्रयाग की अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, भुवन बरमोला, अरुण मैठाणी, ग्राम प्रधान यशवंत भण्डारी, धनसिंह नेगी, राकेश डिमरी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजोशीमठ में धूमधाम से मनाई गई नृसिंह जयंती
Next articleकेदारनाथ में खाई में गिरा तीर्थयात्री, हुआ घायल