बदरीनाथ हाईवे पर पिनोला घाट में टला बड़ा हादसा

Advertisement
  • अनियंत्रित वाहन कंक्रीट से टकराया, वहान सवार घायल

जोशीमठ: बदरीनाथ हाईवे पर पिनोला घाट के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहा तीर्थयात्रियों का ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर कंक्रीट की ढेर से टकराया गया है। गनीमत रही कि वाहन सड़क के नदी साइड नहीं गिरा। वरना यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि दुर्घटना में दो लोगों के सिर पर चोट लगने के चलते सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है। जबकि 11 लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
बता दें, गोविंदघाट थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गुजरात से बदरीनाथ के दर्शनों को आये तीर्थयात्री सोमवार को दर्शन कर ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक वाहन में आई तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर गोविंदघाट के पिनोला नामक स्थान पर वाहन सड़क पर लगे कंक्रीट के ढेर जा टकराया। जिससे वाहन में सवार 13 यात्रियों में से 2 लोगों के सिर पर चोट लगी है। जबकि अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से घायलों को 108 की मदद से पांडुकेश्वर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है।

टेंपो में सवार घायलों की सूची

  • निशित पुत्र दिनेश कर कर निवासी (25) जूनागढ़, गुजरात
  • जिनेश करकर पुत्र लालजी (49)
  • जयश्री पति दिनेश करकर (48)
  • प्रतिमा पत्नी विपिन पांड्या (57)
  • राजवी पुत्री विपिन पांडेय (23)
  • विपिन पांडेय पुत्र जयंती (52)
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदोस्तों के साथ नहाते हुए डूबा युवक
Next articleसीएम ने श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् के पीठम् स्थापना महोत्सव में किया प्रतिभाग