शादी समारोह का टैंट गिरा, 4 लोग घायल

Advertisement
  • बारिश और आंधी से गिरा शादी समारोह का टैंट।

रामनगर :  रामनगर क्षेत्र में आये तेज आंधी तूफान और बारिश से गेबुआ क्षेत्र के कारा अनंतारा रिजॉर्ट में विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन के डांस करते समय गिरा टैंट जिससे 4 लोग हुए घायल। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती। पिरूमदरा क्षेत्र में एनएच 309 पर भी गिरे पेड़।

 

Previous articleतीर्थयात्रियों से अधिक वसूली पर महाराज के तल्ख तेवर
Next articleबद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू