नेशनल पब्लिक स्कूल में गठित हुई बाल संसद

Advertisement

चमोली : नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बाल संसद की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान यहां वर्ष 2022-23 के लिये बाल संसद की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अनिल नेगी को बाल संसद का अध्यक्ष चुना गया। जबकि आशना उपाध्यक्ष, वैभवी मंत्री, उत्कर्ष सह मंत्री पद के लिये चयन किया गया। दिया अनुशासन प्रमुख, गौरव सह प्रमुख, नीलम व ईशिता वंदना प्रमुख, आयुष भारती चिकित्सा प्रमुख, सचेंद्र पंवार प्रतियोगिता प्रमुख व योगेंद्र व आर्यन को अतिथि सत्कार प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य अजय कपरुवाण ने चयनित पदाधिकारियों को उनके अधिकार व दायित्वों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रबन्ध समिति के सदस्य गंगा दत्त जोशी, आशा देवी, ऊषा रावत, आशा, रेखा, संतोषी, गीता, कुसुम, विशेश्वरी देवी, देवेन्द्र सिंह रावत व संध्या आर्य आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनाराज हो गए उत्तराखंड के CM धामी, देहरादून RTO को कर दिया सस्पेंड
Next articleसमय से कार्यालय न पहुंचने पर आरटीओ निलंबित