जोशीमठ : जोशीमठवासियों ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर जोशीमठ-औली सड़क को लेकर किये वादे की याद दिलाई है। नगरवासियों ने मांग को लेकर एसडीएम कुमकुम जोशी के माध्यम से पत्र भेजा है।
जोशीमठवासियों का कहना है कि वर्ष 2019 में सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोशीमठ पहुंचने पर जोशीमठ-औली सड़क के सुधारीकरण के साथ ही औली को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनाने की बात कही थी। लेकिन वर्तमान तक यहां सड़क सुधारीकरण व चैड़ीकरण नहीं हो सका है। जिसके चलते यहां सड़क का बड़ा हिस्सा खस्ताहालत में है। ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं सड़क के संकरे होने से यहां जाम की समस्या बनी रहती है। नगरवासियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर नगर पालिका सभासद कल्पेश्वरी देवी, समीर डिमरी, कमल रतूड़ी, अतुल सती, प्रकाश नेगी, प्रेमा देवी, बीना पंवार व रमा शाह आदि मौजूद थे।
जोशिमठवासयों ने पत्र भेज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को वादे की दिलाई याद
Advertisement