पूर्व सीएम ने सती शिरोमणी माँ अनुसूया के किये दर्शन

Advertisement

चमोली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान मंगलवार को माँ सती अनुसूया के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। त्रिवेंद्र रावत के मंडल घाटी में पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने ढोल-दमाऊं के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में स्वीकृत मंदिर में प्रार्थना हाॅल निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनुसूया मंदिर में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने मंदिर को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है। कहा कि पूर्व में हुई घोषणा पर भी वर्तमान तक कार्य शुरु नही हो सका है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मामले में कार्रवाई करने के लिये संबंधित से वार्ता कर सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री नवल भट्ट, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान, रिपुदमन सिंह रावत, पृथ्वीराज चैहान, शमशेर सिंह, विक्रम सिंह बर्तवाल, भागीरथी कुंजवाल, कला पाठक आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहनुमान ध्वज स्थापना के साथ पनाई गांव में रामलीला मंचन की प्रक्रिया शुरू
Next articleपरिवहन मंत्री ने किया आई-रैड का शुभारम्भ