बहला-फुसलाकर युवती को भगाने वाला गिरफ्तार

Advertisement

चमोली : जिले में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को 24 घन्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद युवती को जँहा परिजनों को सौंप दिया गया है। वंही अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार 27 मई को सुरेन्द्र सिंह की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर देकर उनकी बेटी के बिना कुछ बताए गायब होने की शिकायत दर्ज की गई। जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गोपेश्वर के ने युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया।

जिसके बाद गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त सुहेब आलम पुत्र रईस निवासी नेतानगर पट्टी सुल्तानपुर जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गोपेश्वर के सामने प्रस्तुत किया गया। जँहा से न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रशान्त बिष्ट, कांस्टेबल भीम सिंह और महिला कांस्टेबल विजयलक्ष्मी शामिल थे।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleडीएम ने गंदे शौचालय देख ईडीसी संचालकों को लगाई फटकार
Next articleएचसीसी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या