गोपेश्वर: उत्तराखण्ड खेल निदेशालय के कार्यक्रमानुसार हॉकी, वालीबाल, टेबल-टेनिस में पुरूष व महिला शासकीय अधिकारी-कर्मचारी खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 8 व 9 जून को आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में 10 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रक्रिया में राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक (पुलिस, सेना, परिषद, बोर्ड, पंचायत एवं निगम को छोड़कर) जनपद स्तर पर चयन में प्रतिभाग करने के लिए पात्र होंगे। जनपद स्तर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित सिविल सर्विसेज खिलाड़ियों को 12 एवं 13 जून, 2022 को महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज रायपुर देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय चयनध्ट्रायल्स में सम्मिलित होने हेतु भेजा जाएगा। शासकीय खिलाड़ियों को जनपद एवं राज्य स्तरीय चयनध्ट्रायल्स में प्रतिभाग करने पर उन्हे डयूटी पर माना जाएगा तथा यात्रा भत्ता आदि का भुगतान उनके विभाग से वहन किया जाएगा।
जनपद एवं राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले खिलाडी को अपना आधार कार्ड की प्रति, आरटीपीसीआर रिर्पोट अथवा दोनों वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र की प्रति, कार्मिक की आईडी, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी तथा अपने कार्यालयाध्यक्ष का अनुमति प्रमाण-पत्र चयन स्थल पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
![](http://humarauttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/01/ad12eb31-4065-44c8-9abc-d894855fed9d.jpeg”/></div>
<article id=)
टीटी, हाॅकी व बालीबाल की चयन प्रक्रिया 8 व 9 को गोपेश्वर में
Advertisement