केदारनाथ यात्रा के दौरान अलग अलग घटनाओं में 2 श्रद्धालु घायल

Advertisement
  • एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जँहा घायलों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ दर्शन हेतु जाते समय एक महिला श्रद्धालु खच्चर से धक्का लगने के कारण नीचे गिर पड़ी। जिससे उनका पैर फ्रेक्चर हो गया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सोनप्रयाग से एसआई कर्ण सिंह सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुँचकर सुरेंद्र कुँवर पत्नी श्री सुरेंद्र सिंह राठौर निवासी भीलवाड़ा राजस्थान उम्र को स्ट्रैचर से  सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य घटना में एक व्यक्ति के रुद्रा पॉइंट से नीचे भैरो गदेरे में गिरे होने की सूचना पर केदारनाथ से एसआई मनोज रावत के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति मंजीत, निवासी अम्बाला तक पहुँच बना कर रेस्क्यू किया। उक्त युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया था जिसे टीम द्वारा स्ट्रैचर से विवेकानंद अस्पताल में एडमिट कराया गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनोलिंग महादेव में तालाब निर्माण हुआ शुरू
Next articleनिदेशक जीएमवीएन ने किया यात्रा मार्ग के पर्यटक आवास गृहों का निरीक्षण