Advertisement
चमोली : चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जीएमवीएन की निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने यात्रा मार्ग के पर्यटक आवास गृहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा के मद्देनजर निदेशक स्वाती एस भदौरिया ने
जीएमवीएन के कौड़ियाला, श्रीकोट, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, गुप्तकाशी, स्वर्गरोहणी, स्यालसौड, नंदप्रयाग, हिमलोक, केदारडोम, पीपलकोटी, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, देवलोक तथा यात्री निवास बद्रीनाथ धाम, उत्तरकाशी, मनेरी, हर्षिल, गंगोत्री पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिथि देवो भव की भावना के साथ सेवा प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पीपलकोटी, बद्रीनाथ धाम पैट्रोल पंप, जोशीमठ गैस एजेंसी व भैरवघाटी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि
जीएमवीएन की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को दिन रात अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।