बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने बाल मित्र थाने का किया निरीक्षण

Advertisement

गोपेश्वर : बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरुवांण ने  गोपेश्वर में बाल मित्र थाने का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग की ओर गोपेश्वर में थाना परिसर में बनाये गये बाल मित्र थाने की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने बाल मित्र थाने के संचालन के विषय में भी जानकारी ली।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरुवांण ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सदस्य द्वारा कहा गया कि बच्चों के संरक्षण में पुलिस की अहम भूमिका है। वहीं सरकार की ओर से शुरु की गई बाल मित्र थाने की योजना अनूठी पहल है। कहा कि बाल संरक्षण आयोग और पुलिस के माध्यम से बच्चों में बढती नशे की प्रवृत्ति और अपराध पर प्रभावी रोक लग रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने गोपेश्वर में सरकार की मंशा के अनुरुप आदर्श बाल मित्र थाने के संचालन की बात कही। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डीएस तोमर, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला, जिला बाल संरक्षण इकाई के अनिल नेगी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनिदेशक जीएमवीएन ने किया यात्रा मार्ग के पर्यटक आवास गृहों का निरीक्षण
Next articleअभिभावकों ने प्रशासन से प्रवक्ताओं की तैनाती का मांग उठाई