Advertisement
चमोली : जोशीमठ ब्लॉक के करछी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला। गांव की सीमा में अज्ञात शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर राजस्व पुलिस को अग्रीम कर्रवाई के लिए सौंप दिया है।
जोशीमठ के करछी गांव में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था एक शव मिलने की सूचना ग्रामीणों की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर तहसीलदार रवि शाह व राजस्व निरीक्षक विजय डुंगरियाल मौके पर पहुंची। जँहा उन्होंने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। तहसीलदार ने बताया कि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की पहचान के लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।







