पूर्व विधायक ने गैरसैंण जिला बनाने की मांग उठाई

Advertisement

चमोली: पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जिला बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। कहा गया कि गैरसैंण को राजधानी के रुप में विकसित करने व ढांचागत विकास के लिये इसको जिला बनाया जाना आवश्यक है। कहा कि गैरसैंण को जिला बनाये जाने से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। वहीं ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा सत्र सहित अन्य कार्यों के संपादन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास के लिये गैरसैंण को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को फिर लगा झटका, BJP में शामिल होते जा रहे पार्टी के बड़े चेहरे
Next articleअग्निपथ योजना से युवाओं की कौशलता व प्रतिबद्धता में होगा सुधार: सीएम