होटल बुकिंग के नाम ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

Advertisement

चमोली : उत्तराखंड में संचालित हो रही चारधाम यात्रा देश में साइबर ठगी का सरल माध्यम बन रहा है। देशभर के साइबर ठग यहां हैलीकाप्टर बुकिंग और होटल बुकिंग के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही होटल बुकिंग के नाम पर हुई साइबर ठगी के मामले में चमोली पुलिस ने राजस्थान से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच के अनुसार अभियुक्त की ओर से 27 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि 26 मई को महाराष्ट्र के थाणे से बदरीनाथ की तीर्थयात्रा पर आये मोहिंदर सिंह ने बद्रीनाथ धाम के थाने में 26 से 28 मई तक ऑन लाइन होटल बुकिंग के नाम पर नितिन नाम के लड़के की ओर 6 हजार की ठगी करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया की अभियुक्त की ओर से बदरीनाथ धाम के द्वारिकेष होटल में रुम बुकिंग की बात कही गई थी। लेकिन बदरीनाथ धाम पहुंचने पर होटल संचालकों की ओर बुकिंग न होने की बात कही गई। शिकायत के आधार पर चमोली पुलिस की ओर से मामला पंजीकृत कर एसपी की ओर से उपनिरीक्षक संजीव चैहान के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरु की। जिसके बाद एसओजी टीम और सर्विलांस की मदद से 22 वर्षीय अभियुक्त हकमुद्दीन पुत्र फजरुद्दीन, निवासी राधानगरी, थाना कामां, जिला भरतपुर, राजस्थान, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की ओर से जहां ठगी के लिये नाम बदलकर बात की जाती रही, वहीं फर्जी नाम से खाता खोलकर ठगी की गई है। वहीं पुलिस के अनुसार अभियुक्त की ओर से ठगी के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी भी दी गई। जिनकी खोजबीन की जा रही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपकड़ा गया ऋषिकेश मेयर का फेसबुक हैकर, नौकरी से निकालने पर लिया मेयर से बदला
Next articleमानसून की दस्तक के साथ प्रशासन ने शुरू की तैयारी