उत्तराखण्ड की 11 वर्षीय बेटी पीएम के साथ करेगी योग

Advertisement
  • माली के पद पर कार्यरत पिता की बेटी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ करेगी योग

नैनीताल : उत्तराखंड की बेटी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योग करेगी। नैनीताल की 11 वर्षीय दीपा के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर की है। दीपा अपने प्रशिक्षक कंचन रावत के साथ दिल्ली रवाना हो गई हैं।

बता दें, दीपा के पिता किशन गिरी महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में माली के पद पर कार्यरत हैं। उनकी की बेटी दीपा गिरि का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए हुआ है। योग दिवस पर 21 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योग कार्यक्रम होगा।
तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र निवासी दीपा गिरि (11) अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कालेज में छठी कक्षा की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह नौ साल की उम्र से योग कर रही हैं। भविष्य में योग के क्षेत्र में ही करिअर बनाना चाहती हैं। दीपा ने जीजीआईसी धौलाखेड़ा हल्द्वानी में एनसीईआरटी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में जगह बनाई। राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में यह ओलंपियाड होना है जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने बदरीनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
Next articleउत्तराखंड विधानसभ का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिये हुआ स्थगित