Advertisement
चमोली : प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन की चमोली इकाई ने सीएम से विभागीय भर्ती में प्रशिक्षित जवानों को वरियता देने की मांग उठाई है। शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बदरीनाथ धाम पहुंचेन पर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह राणा ने कहा कि संगठन की ओर से विभागीय भर्ती में प्रशिक्षित जवानों को वरियता देने, पीआरडी जवानों को कोविड ड्यूटी भत्ता देने, जवानों को वर्षभर ड्यूटी देने, पीआरडी जवानों के लिये टीए व डीए का प्रावधान करने व बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तैनात जवानों को हाई एटिट्यूट भत्ता देने की मांग उठाई है। इस मौके पर सतेंद्र रमोला, ताजबर सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंवर लाल, रमेश लाल, अनूप भंडारी, विनोद लाल, अनुसूया लाल, दल्ली लाल आदि मौजूद थे।