वन विभाग चोपता को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने में जुटा

Advertisement

चमोली : जिले के पर्यटक स्थलों में प्लास्टिक वेस्ट का अनियंत्रित निस्तारण इन जगहों की खूबसूरती को बट्टा लगा रहा है। ऐसे में केदरानाथ वन प्रभाग ने चोपता बुग्याल को प्लास्टिक मुक्त करने के लिये अभियान शुरु कर दिया है।  यँहा विभागीय कर्मचारियों की ओर से प्रतिदिन बुग्याल और सड़क मार्ग के आसपास 50 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।वन प्रभाग की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि मुहिम के तहत विभाग की ओर से 1250 किलग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर दिया गया है। वंही तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाये रखने की मुहिम में सहयोग की अपील की जा रही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगुंजन के निधन से उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों में शोक की लहर
Next articleचमोली की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी