बदरीनाथ से केदारनाथ तक योग की धूम

Advertisement

चमोली/रुद्रप्रयाग: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भू बैंकुठ बदरीनाथ धाम से लेकर भगवान शिव के धाम केदारनाथ तक योग की धूम रही। बदरीनाथ धाम में जहां बीकेटीसी ने एसडीआरएफ के साथ योग दिवस मनाया। वहीं केदारनाथ धाम में भी एनडीआरएफ के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। चमोली और रुद्रप्रयाग में जिला प्रशासन के साथ ही पतंजलि योगपीठ और अन्य संगठनों की ओर से योग शिविरों का आयोजन किया गया।

Previous articleचमोली में इन मंदिरों के भी किये जा सकतें हैं दर्शन
Next articleराकेश बने प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष