परचून की दुकान से शराब बेचते व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

Advertisement

चमोली : जिले के वीणा गांव में परचून की दुकान से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चमोली में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गैरसैण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकी मेहलचोरी क्षेत्र के ग्राम वीणा में केसर सिंह रावत पुत्र पदम सिंह निवासी 3 पेटी  अंग्रेजी शराब परचून की दुकान में विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि अभियुक्त ग्राम वीना में परचून की दुकान चलाता है। शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चैकिंग में शराब बरामद हुई है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleआईटीबीपी के जवानों ने कड़ाके की ठंड में योग कर मनाया योग दिवस
Next articleचमोली में 45 हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाएं