पहाड़ी से आये बोल्डर की चपेट में आने से युवक की मौत

Advertisement
  • एसडीआरफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शव की बरामद। 

पिथौरागढ़ : ज़िले के बरम में एक 17 वर्षीय युवक की बोल्डर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर युवक के शव को बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ज़िले की बंगापानी तहसील के ग्राम बरम में 17 वर्षीय युवक दुर्गेश कर्तवाल आज सुबह शौच के लिए गया था। जहां बरम पुल के समीप गोसीगाड़ में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया । इस दौरान किशोर एक बोल्डर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कड़ी मस्सकत के बाद शव को बोल्डर के नीचे से बाहर से निकाला। प्रशासन ने शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Previous articleमानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता: ऋतु खंडूरी
Next articleउत्तराखंड को मिल रहा डबल इंजन सरकार का लाभ: भूपाल राम