पुलिस जवान की मुश्तैदी से बची पूर्व सैनिक की जान

Advertisement
  • पुलिस जवान ने सड़क किनारे घायल पड़े पूर्व सैनिक को पहुंचाया अस्पताल। 

देहरादून : उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा, सुरक्षा को पुलिस जवान विपिन सेमवाल सच साबित किया है। विपिन जब कल देर रात अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर नथुवावाला जा रहा था। इस दौरान हिल क्वीन पब्लिक स्कूल भरतू चौक, नथुवावाला के समीप पहुँचने पर एक व्यक्ति सड़क किनारे गिरा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति बेहोश था व उसके माथे से खून बह रहा था। उन्होंने वहां से गुज़र रहे दो युवकों को तुरंत पास बुला उनकी सहायता से उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी रायपुर सीएचसी पहुंचाया। जिसके बाद विपिन ने घायल व्यक्ति के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचित कर अस्पताल बुलाया।  डॉक्टरों ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए तुरंत दून हॉस्पिटल रेफर किया जिससे उस व्यक्ति की जान बच गयी है। परिजनों ने घायल व्यक्ति का नाम मस्तराम उनियाल निवासी नथुवावालावाला, थाना रायपुर बताया। उन्होंने कहा कि मस्तराम पूर्व सैनिक है। डॉक्टरों द्वारा उपचार के पश्चात ठीक होने पर उसे आज सुबह हॉस्पिटल से घर भेज दिया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ई-एफआईआर करने की सुविधा
Next articleशैव सर्किट से चमोली के पौराणिक शिव मंदिर नदारद