रुद्रप्रयाग : केदारनाथ क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक कि यात्रा रोक दी है। मौसम की बेरुखी के चलते घाटी में जँहा हेलीकाप्टर सेवा अग्रिम आदेशों तक बन्द की गई है। वंही गुरुवार को पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों को देखते हुए यात्रा को रोका गया है।
एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारघाटी में बीते कुछ दिनों से लगातार बरसात के चलते पहाड़ियों से पत्थर गिरने का भय बना रहता है। जिस कारण पैदल मार्ग पर यात्रियों की आवाजाही बरसात के दौरान असुरक्षित है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों को देखते हुए वीरवार को प्रातःकाल से ही सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले व केदारनाथ से वापस आने वाले यात्रियों की आवाजाही फिलहाल अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः बन्द कर दी गयी है। मौसम खुलने पर यात्रा शुरू कर दी जाएगी।