माँ सिंह भवानी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मार्कण्डेय पुराण कथा हुई शुरू

Advertisement

चमोली : नारायणबगड़ ब्लॉक के विनायक गांव में माँ सिंह भवानी की मूर्ति की नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्री मार्कण्डेय पुराण कथा का आजयोजन शुरू हो गया है।

माँ सिंह भवानी की मूर्ति स्थापना के मौके पर यँहा ग्रामीणों की ओर पिंडर नदी से मन्दिर तक जल कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद पिंडर नदी के पवित्र जल से माँ सिंह भवानी, गोरिल्ल देवता, और भैरव देवता का जलाभिषेक किया गया। जिसके बाद जयपुर से लाई गई माँ सिंह भवानी की मूर्ति को मन्दिर में स्थापित किया गया। जिसके बाद आयोजित कथा प्रवचन के दौरान कथा वाचक व्यास शिव प्रसाद सती ने कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है, तो माँ सिंह भवानी उस विपदा हो हरने पहुँच जाती है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला, बलबीर बुटोला, प्रेम बुटोला,मनोज बुटोला,जयवीर बुटोला,बममंद अध्यक्ष हेमंती देवी, हीरू बुटोला, युमंद अध्यक्ष अमन बुटोला, मोहित बुटोला, रामसिंह आदि मौजूद थे।

Previous articleबदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई कार
Next articleसरकार के 100 दिन संकल्प, समर्पण व प्रयास को रहे समर्पित: सीएम