मजदूरी का भुगतान न होने से नाराज मजदूरों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Advertisement

थराली : नारायणबगड़ ब्लाक में मनरेगा कर्मियों को कई माह बीत जाने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण मनरेगा कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है वहीं इस आशय का ज्ञापन मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख नारायणगढ़ को सौंपा है । 15 जुलाई से कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।

नारायणबगड़ विकासखंड में मनरेगा वेयर फुट टेक्नीशियन को 2 साल एवं 4 माह बीत जाने के बाद कनिष्ठ अभियंता,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं रोजगार सेवकों को 9 माह बीत जाने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है । वहीं इसी क्रम में सोमवार को मनरेगा कर्मियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि संपूर्ण प्रदेश में मनरेगा कर्मियों का मानदेय भुगतान हो चुका है ।

लेकिन नारायणबगड़ विकासखंड में अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है जो की बड़ा सोचनीय विषय है । वहीं मानदेय की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल एवं ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है । खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल ने बताया कि उनके द्वारा सभी मनरेगा कर्मियों का एफटीओ तैयार कर शासन को प्रेषित किया जा चुका है ।

वहीं ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने भी मनरेगा कर्मियों को शीघ्र मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है इस अवसर पर मनरेगा ब्लॉक अध्यक्ष खुशाल सिंह बिष्ट,प्रमोद नेगी,महावीर नेगी,संजय कंडारी राधा-कृष्ण सती,उमेश परिहार,अर्जुन कुमार,सोनम देवी, कविता देवी,उर्मिला मेहरा,गीता देवी,योगेंद्र सिंह,दिनेश पुरोहित,दिनेश पवार,विजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित हुई गोष्ठि
Next articleजोशीमठ बाजार में सड़क चौड़ीकरण की राह हुई आसान