कोरोना: स्कूल में छात्र और शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित

Advertisement
  • छात्रों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने की जांच, तो संक्रमण की मिली जानकारी

नई टिहरी: जिले के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार में कोरोना जांच में 8 छात्र-छात्राएं व एक अध्यापक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते इन्हें विद्यालय के हॉस्टल में अलग से रखा गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डॉ. जगदीश जोशी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय डॉ अनिल नेगी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विभाग ने विद्यालय के 190 लोगों का परीक्षण किया। जिस पर 8 स्कूली बच्चे व एक अध्यापक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमित लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री न होने के चलते विद्यालय में कोरोन संक्रमण होने को लेकर ट्रैकिंग की जा रही है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleडॉ रचना टम्टा उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार से हुई सम्मानित
Next articleसीएम ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित