गौचर में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ता परेशान

Advertisement

गौचर : गौचर नगर क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिये संकट बन गया गया है। जिसे देखते हुए काँग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार नें जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सोंपकर गौचर नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में दूषित पानी की आपूर्ति की समस्या के शीघ्र निराकरण की माँग की है । उन्होंने पेयजल लाइनों पर शीघ्र आटोवाश फिल्टर लगाने की माँग की है । ईई को दिए ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि जल संस्थान द्वारा गागरागाड और लोडियागाड गदेरे से गौचर नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डन में पानी की सप्लाई की गयी है । लेकिन पेयजल लाइनों पर फिल्टर न लगाये जानें से वार्डों में गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है । साथ ही उन्होंने रास्तों व निकास नालियों में बिखरी पेयजल लाइनों को एकीकृत करने, पेयजल लाइनों में आटोवाश फिल्टर लगाये जानें और दूषित पानी की समस्या से जनता को निजात दिलाने की माँग की है ।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशराब की ओवर रेटिंग पर व्यवसायी पर लगा लाखों के अर्थदण्ड
Next articleबहुद्देशीय शिविर से नदारद ईई को डीएम ने जारी किया नोटिस